• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 29, 2025

    ठंड को देखते हुए बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री ने स्कूल बंद रखने के दिए आदेश

    उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने प्रदेश के सभी बोर्डों (CBSE, ICSE और यूपी बोर्ड) के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शीतलहर के दौरान बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    अफसरों को मैदान में उतरने के निर्देश

    सीएम योगी ने शासन-प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे खुद फील्ड में जाकर हालात का जायजा लें। सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर अलाव और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

    सीएम के प्रमुख निर्देश

    • कोई भी व्यक्ति भीषण ठंड में खुले में सोने को मजबूर न हो
    • सभी रैन बसेरों में कंबल, बिस्तर और साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था हो
    • जरूरतमंदों को समय पर राहत सामग्री और आश्रय उपलब्ध कराया जाए

    राजधानी लखनऊ में भी स्कूल बंद

    घने कोहरे और तापमान में गिरावट को देखते हुए लखनऊ में भी प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी विशाख जी ने इस संबंध में आदेश जारी कर कड़ाई से पालन के निर्देश दिए हैं।

    37 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

    मौसम विभाग ने प्रदेश के 37 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर समेत 12 जिलों में शीत दिवस की चेतावनी दी गई है। कई शहरों में दृश्यता शून्य तक दर्ज की गई है।

    आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले तीन दिनों तक प्रदेश में ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories