• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 17, 2025

    धामी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और किया स्वच्छ उत्सव-2025 का उद्घाटन

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को स्वच्छ उत्सव-2025 कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की भी शुभकामनाएं दी।

    धामी ने स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर संदेश दिया और प्रदेशवासियों से स्वच्छता की मुहिम से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में सेवा और स्वच्छता से संबंधित नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किए, स्वच्छता की शपथ दिलाई, पौधारोपण किया और स्वच्छता रथ का फ्लैग ऑफ किया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता आंदोलन ने देश को नई दिशा दी है। स्वच्छ उत्सव-2025 स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य के लिए संकल्प और आंदोलन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का सपना साकार करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

    धामी ने यह भी बताया कि राज्य में अब तक छह लाख से अधिक शौचालय बन चुके हैं। नगर निगम देहरादून ने राष्ट्रीय वायु कार्यक्रम में देश में 19वां स्थान प्राप्त किया और स्वच्छता रैंकिंग में 62वां स्थान हासिल किया। नगर निगम ने स्वच्छता कंट्रोल रूम की स्थापना की है और कूड़ा उठान, सीसीटीवी निगरानी तथा नियमित सफाई व्यवस्था से शहर को बेहतर दिशा दी जा रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories