• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 26, 2025

    वीर बाल दिवस पर CM योगी का बयान: पीएम मोदी के फैसले से सिख समाज को मिला सम्मान

    राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिरकत की और वीर साहिबजादों के बलिदान को नमन किया।

    इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के सिख समाज की भावनाओं और आवाज को सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि सिखों के अद्वितीय बलिदान और समर्पण को स्मरण करते हुए 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में घोषित किया गया, जिसे आज पूरे देश में राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है।

    सीएम योगी ने कहा कि वीर बाल दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को साहस, धर्म और राष्ट्र के लिए बलिदान की प्रेरणा देने वाला दिन है। उन्होंने कहा कि साहिबजादों का त्याग भारतीय इतिहास का अमूल्य अध्याय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

    मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे वीर बाल दिवस के संदेश को आत्मसात करें और देश, समाज और संस्कृति के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाएं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories