• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 07, 2025

    योगी आदित्यनाथ का सपा पर कटाक्ष, नेताओं की दोहरी छवि और वोटबैंक राजनीति पर टिप्पणी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता कर्मियों के लिए पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा कवर की व्यवस्था की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यदि किसी सफाई कर्मचारी के साथ दुर्घटना या आपदा की घटना होती है, तो बैंक के माध्यम से 35-40 लाख रुपये तक की मदद सुनिश्चित की जाएगी। पहले ही यूपी के 80 हजार होमगार्ड कर्मियों को यह कवर दिया जा चुका है।

    सीएम योगी मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा ट्रस्ट द्वारा आयोजित महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने भगवान वाल्मीकि की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम में लघु फिल्म भी दिखाई गई।

    सीएम ने महर्षि वाल्मीकि के चरित्र और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “चरित्र से युक्त व्यक्ति ही लोककल्याण और राष्ट्र कल्याण का माध्यम बन सकता है।” उन्होंने रामायण में राम के चरित्र को आदर्श बताते हुए कहा कि रामराज्य वही है, जहां जाति, मजहब या संप्रदाय के आधार पर भेदभाव न हो।

    योगी ने कहा कि भारत के देवतुल्य ऋषियों की परंपरा हमेशा समाज का मार्गदर्शन करती रही है। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के चित्र को हर घर में रखने की अपील की और कहा कि वाल्मीकि के आदर्श हर काल और परिस्थिति में प्रासंगिक हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories