• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 12, 2025

    यूपी सरकार ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाने का किया ऐलान

    उत्तर प्रदेश सरकार देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरदार पटेल न केवल स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि अखंड भारत के शिल्पी भी थे। उनका योगदान आज के भारत की अखंडता और एकता में हमेशा याद रखा जाएगा।

    राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम
    31 अक्टूबर को प्रदेशभर में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 31 अक्टूबर से 26 नवंबर तक 'यूनिटी मार्च' आयोजित होगा, जिसमें प्रत्येक जनपद से पांच- पांच युवा भाग लेंगे। यह पदयात्रा सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक 150 किलोमीटर की होगी।

    स्थानीय स्तर पर विविध गतिविधियां
    प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र में 8-10 किलोमीटर की तीन दिवसीय पदयात्रा आयोजित होगी। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद, संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, योग शिविर, स्वास्थ्य शिविर और स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रम होंगे।

    युवाओं के लिए नशा मुक्त भारत शपथ ग्रहण, 'वोकल फॉर लोकल' और 'लोकल फॉर ग्लोबल' जैसे अभियान भी चलाए जाएंगे। वहीं विभिन्न समाजसेवी और सांस्कृतिक संगठन सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories