• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 10, 2025

    2 बच्चों समेत 5 लोगों की जान बची, सड़क हादसे से बाल-बाल बचे सभी यात्री

    डीडवाना जिले के लाडनूं उपखंड क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया। बिदासर से जायल की ओर जा रही एक कार में अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई और कुछ ही देर में पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

    ड्राइवर की सूझबूझ से बची 5 जानें
    कार में सवार संजय पुत्र जयराम यादव (27, जायल), महेश पुत्र नानूराम (20, बिदासर), केसर देवी पत्नी हीरालाल (42, बिदासर) और दो बच्चे (6 वर्ष और 4 वर्ष) मौजूद थे। जैसे ही कार में आग लगी, ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन को सड़क किनारे रोक दिया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कुछ ही सेकंड बाद कार पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई।

    पुलिस और दमकल ने पाया आग पर काबू
    सूचना मिलते ही निंबी जोधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाया गया। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

    कारणों की जांच जारी
    पुलिस के अनुसार, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक आशंका शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories