• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 23, 2025

    8 डिग्री तक गिरा तापमान, घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित; जैसलमेर-भिवाड़ी रेड जोन में

    राजस्थान में घना कोहरा लगातार लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। मंगलवार सुबह सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। फतेहपुर–रामगढ़ रोड पर स्कूल बस और एंबुलेंस की भिड़ंत में एंबुलेंस चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेट हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति भी बनी रही।

    यह दुर्घटना ठेढी–सांझसर गांव के बीच सुबह करीब 8:30 बजे हुई। टक्कर में एंबुलेंस चालक रामू माली (25), निवासी वामनपुरा करसाई (करौली) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी।

    मंगलवार सुबह प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में घना कोहरा देखने को मिला। पाकिस्तान सीमा से सटे जिलों में हालात ज्यादा गंभीर रहे, जहां विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम रिकॉर्ड की गई। बीकानेर में दृश्यता 30 मीटर से नीचे रही, जबकि जैसलमेर में यह करीब 20 मीटर तक सिमट गई। कोहरे के चलते कई शहरों में सुबह के समय सड़कों पर ट्रैफिक सामान्य दिनों की तुलना में कम नजर आया।

    कोहरे के साथ प्रदूषण ने भी हालात बिगाड़ दिए हैं। भिवाड़ी और जैसलमेर में एयर क्वालिटी रेड जोन में पहुंच गई। मंगलवार सुबह भिवाड़ी में AQI 356 और जैसलमेर में करीब 350 दर्ज किया गया, जिसे प्रदूषण विभाग बेहद खतरनाक स्तर मानता है। इसके अलावा जयपुर, बीकानेर, कोटा, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में भी AQI 200 से ऊपर रहा, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई।

    मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी राजस्थान के कई हिस्सों में घना कोहरा और शीतलहर जारी रहने की संभावना है। सोमवार को भी जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर समेत कुछ शहरों में तापमान 2 से 8 डिग्री तक गिर गया था। लगातार बढ़ते कोहरे और प्रदूषण के कारण प्रदेश में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories