• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 23, 2025

    अजमेर कलेक्ट्रेट को मिली धमकी: मेल में लिखा- तीन जगह RDX लगाया है

    राजस्थान के अजमेर में जिला कलेक्टर लोकबंधु को ई-मेल के जरिए तीसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार धमकी में जिला कलेक्ट्रेट को भी निशाना बनाए जाने की बात कही गई है। धमकी भरा मेल मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।

    जानकारी के अनुसार, मेल में दावा किया गया है कि कलेक्ट्रेट परिसर में तीन जगह आरडीएक्स लगाया गया है और धमाके से पहले इमारत खाली कराने को कहा गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और एहतियात के तौर पर कलेक्ट्रेट को खाली करवा दिया गया।

    मामले की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सिटी) हिमांशु जांगिड़, सिविल लाइन थाना प्रभारी शंभू सिंह सहित पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं। जिला कलेक्टर लोकबंधु भी तुरंत कलेक्ट्रेट कार्यालय से बाहर निकल आए। इसके बाद पूरे परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

    पुलिस के अनुसार, धमकी की सूचना करीब 11:30 बजे मिली थी, जिसके बाद कर्मचारियों को चैंबरों से बाहर निकाला गया। डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर टीम दोपहर करीब 12:25 बजे कलेक्ट्रेट पहुंची और सघन जांच शुरू की गई। फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।

    गौरतलब है कि इससे पहले भी 4 दिसंबर और 10 दिसंबर को अजमेर दरगाह और कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं। दोनों ही मामलों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया था, लेकिन कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ था। पुलिस अब ताजा धमकी के मामले में भी मेल भेजने वाले की पहचान और स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर टीम की मदद से जांच कर रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories