• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 20, 2025

    अस्पताल प्रशासन पर सवाल, बिना अधिकार सफाईकर्मी ने पूरा किया मेडिकल प्रोसेस

    बाड़मेर के एक सरकारी अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां गिराब PHC में एक संविदा सफाई कर्मचारी हठे सिंह द्वारा MLC (मेडिको लीगल केस) रिपोर्ट तैयार करने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो 21 अक्टूबर का बताया जा रहा है, जिसमें कर्मचारी घायलों से पूछताछ करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, वह खुद ही रिपोर्ट तैयार कर उस पर साइन और अस्पताल की सील लगाता भी दिख रहा है।

    पीड़ित कचराराम ने इस मामले की शिकायत 6 नवंबर को बाड़मेर CMHO विष्णुराम विश्नोई को दी थी। लेकिन 14 दिन बीत जाने के बाद भी जांच शुरू नहीं हुई। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि हठे सिंह रिपोर्ट पर सील लगाते हुए देखा गया है, जिससे अस्पताल की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे हैं।

    मामला 20 अक्टूबर की देर रात दीपावली के दिन हुई मारपीट से जुड़ा है। घटनाक्रम के बाद 21 अक्टूबर को पीड़ित को गिराब अस्पताल लाया गया, जहां पीड़ित का आरोप है कि डॉ. नरेंद्र मीणा मौजूद नहीं थे। उनकी जगह सफाई कर्मचारी हठे सिंह ने खुद को डॉक्टर बताते हुए कहा—‘मैं ही मेडिकल करूंगा।’ उसने रिपोर्ट तैयार की, साइन किए, सील लगाई और मेडिकल पूरा बताकर कागज सौंप दिया।

    पीड़ित ने आरोप लगाया कि हठे सिंह आरोपियों का रिश्तेदार है और इसी वजह से फर्जी रिपोर्ट बनाई गई। बाद में यह रिपोर्ट 30 अक्टूबर को एससी-एसटी सेल के अधिकारियों को भी सौंप दी गई। पीड़ित का कहना है कि उसकी तबीयत खराब होने पर सोनोग्राफी और एक्स-रे कराए गए, जिसमें चोट की पुष्टि भी हुई।

    कचराराम ने इस फर्जी रिपोर्ट के खिलाफ कोर्ट में भी आपत्ति जताई। कोर्ट के आदेश पर 14 और 15 नवंबर को दोबारा मेडिकल कराया गया।

    CMHO ने 6 नवंबर को जांच के आदेश दिए थे और 10 नवंबर तक रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन 14 दिन बाद भी जांच पूरी नहीं हो पाई है। अब उनका कहना है कि 21 नवंबर को दो डॉक्टरों की टीम मौके पर जाकर जांच करेगी और उसी आधार पर कार्रवाई होगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories