• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 12, 2025

    अवैध खाद और यूरिया की सप्लाई पर बड़ी कार्रवाई, मंत्री किरोड़ी मीणा ने फैक्ट्रियों में मारा छापा

    जालोर जिले के सांचौर में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी मीणा ने बुधवार को खाद और बीज निर्माण की तीन फैक्ट्रियों में छापा मारा। ‘स्वास ग्रीन एग्रीटेक इंडिया’ फैक्ट्री से प्रतिबंधित बायोस्टिमुलेंट खाद बरामद हुई। जांच में यह भी सामने आया कि बिना लाइसेंस खाद तैयार की जा रही थी।

    इसके बाद मंत्री दिनेश एग्रो फैक्ट्री पहुंचे, जहां किसानों का यूरिया पीले कट्टों से सफेद कट्टों में भरकर इंडस्ट्रीज को ब्लैक में बेचा जा रहा था। मंत्री ने कहा कि यूरिया का सब्सिडी वाला हिस्सा किसानों तक नहीं पहुंच रहा, जबकि ब्लैक मार्केट में इसे महंगे दाम में बेचा जा रहा है।

    मंत्री ने मौके पर फैक्ट्री मालिकों को बुलाया और चेतावनी दी कि नियमों का पालन नहीं किया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी। कुल मिलाकर इस कार्रवाई से खाद और यूरिया की अवैध सप्लाई पर रोक लगाने की कोशिश की जा रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories