• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 08, 2025

    भीलवाड़ा में कपास फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान होने की आशंका

    भीलवाड़ा में एक कपास फैक्ट्री में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। थोड़ी देर में ही आग भीषण हो गई, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की एक के बाद एक 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास में जुट गई।

    घटना गंगापुर थाना क्षेत्र के गणेशपुरा गांव में हुई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार- दर्शिका फैक्ट्री में दोपहर करीब 3 बजे अचानक आग लग गई। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

    स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन फैक्ट्री में कपास होने के कारण आग भड़कती चली गई। कई किलोमीटर दूर से आग की उठती लपटें और धुएं का गुबार नजर आया। सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना के कारणों को लेकर लोगों से पूछताछ की। हालांकि आग किस कारण लगी, इसकी अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

    फिलहाल मौके पर गंगापुर थाना पुलिस मौके पर मौजूद है। वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories