• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 12, 2025

    भीलवाड़ा में नकली नोट बनाने का फर्जी खेल उजागर, ATS के हत्थे चढ़े तीन आरोपी

    भीलवाड़ा के सांगानेर रोड पर शनिवार देर रात अजमेर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की टीम ने नकली नोटों को खपाने की साजिश रचते तीन बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इंसाफ, असलम और रियाज के रूप में हुई है। उनके पास से एक बैग मिला जिसमें 500 रुपए की नोट साइज के कई कागज के बंडल थे। तीनों को एटीएस हिरासत में लेकर सुभाषनगर थाने में पूछताछ की जा रही है।

    घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से आई 15 सदस्यीय ATS टीम को विशेष सूचना मिली थी कि नकली नोट चलाने वाले गिरोह भीलवाड़ा में सक्रिय हैं। सांगानेर रोड पर दबिश के दौरान बाइक सवार इन तीनों को रोका गया और तलाशी में बरामद बैग में नोट आकार के कागजों के बंडल मिले। एटीएस ने मौके पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बंडलों के ऊपर-नीचे दो असली नोट रखकर बीच के कागजों को नकली बताकर लोगों को ठगने की कवायद की जा रही थी। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कागजों पर नकली नोट बनाने का एक ऐसा तरीका इस्तेमाल करते थे जिसमें कागज के बीच से एक नोट निकालकर—कास्टिक सोडा व अन्य केमिकल के मिश्रण में डुबोकर—उसपर रासायनिक प्रक्रिया कर असली जैसा दिखाने का दावा किया जाता था। आरोप है कि वे दो बंडल (पांच-पांच हजार के कागज़ी बंडल) के बदले लगभग पचास हजार रुपए कीमत के असली नोट देने का दिखावा कर लोगों को ठगने वाले थे।

    एक पीड़ित ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि गिरोह कभी भीलवाड़ा में डेमो कर देता तो कभी पीड़ितों को अजमेर बुलाता; डेमो में वे दो असली नोटों से एक नकली नोट बना कर दिखा चुके थे और उसे बाजार में चलाने की नाटकबाजी भी की गई।

    सुभाषनगर थाने में ATS ने देर रात रिपोर्ट पेश की है। अधिकारी बताए कि आरोपी फिलहाल हिरासत में हैं और उनसे विस्तृत पूछताछ जारी है। स्थानीय प्रशासन और ATS की टीमें संभावित अन्य साजिश रचने वालों के बारे में भी तफ्तीश कर रही हैं।

    पुलिस ने लोगों से सावधानी बरतने और किसी भी तरह के संदिग्ध नकदी लेन-देन से बचने की सलाह दी है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, नकली मुद्रा और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories