दैनिक भास्कर राजस्थान के 30वें गौरवशाली वर्ष के उत्सव के तहत रविवार को जयपुर में ‘रन फॉर जयपुर’ का आयोजन किया गया। भास्कर उत्सव की इस मैराथन को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सुबह 7 बजे मैराथन की शुरुआत अल्बर्ट हॉल से हुई, जो ओटीएस चौराहे पर जाकर संपन्न हुई।
ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी: मुख्यमंत्री
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि छोटी सी लापरवाही भी बड़े हादसे की वजह बन सकती है। मुख्यमंत्री ने वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि इससे कई कीमती जानें बचाई जा सकती हैं।
बच्चों से बुजुर्गों तक दिखा जोश
‘रन फॉर जयपुर’ में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फिटनेस को लेकर जागरूक शहरवासी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे। प्रतिभागियों ने पूरी ऊर्जा के साथ दौड़ पूरी कर फिट और हेल्दी लाइफस्टाइल का संदेश दिया।
बॉलीवुड सितारों ने दिया फिटनेस का संदेश
मैराथन में फिल्म ‘राहु केतु’ की स्टार कास्ट पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और शालिनी पांडे भी शामिल हुई। सभी कलाकारों ने दौड़ में हिस्सा लेकर फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
वरुण शर्मा ने शेयर किया जयपुर से जुड़ा किस्सा
कार्यक्रम के दौरान एक्टर वरुण शर्मा ने जयपुर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि उनकी गर्लफ्रेंड जयपुर में एक डेंटल कॉलेज में पढ़ती थी, इसी वजह से वह अक्सर उसके पीछे-पीछे जयपुर आया करते थे। वरुण ने बताया कि उनकी पहली डेट जयपुर के हवामहल पर हुई थी, जो उनके लिए आज भी यादगार है।
राजस्थान और खाने से है खास रिश्ता
वरुण शर्मा ने मंच से कहा कि राजस्थान और खाने का रिश्ता बहुत गहरा है। उन्होंने जयपुर के लोगों से स्ट्रीट फूड की खास जगहों के सुझाव भी मांगे और कहा कि वह यहां के स्वाद का लुत्फ उठाना चाहते हैं।
23 दिसंबर तक चलेंगे भास्कर उत्सव के कार्यक्रम
‘रन फॉर जयपुर’ का उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना और शहरवासियों को एक साझा मंच पर जोड़ना रहा। भास्कर उत्सव के तहत 13 से 23 दिसंबर तक जयपुर में अलग-अलग फॉर्मेट में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
