• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 20, 2025

    बॉलीवुड गाने ने खींचा ध्यान, विदेशी टूरिस्ट ट्रैक्टर पर बजते गीत पर झूम उठे

    राजस्थान के बूंदी में एक पेट्रोल पंप पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला। यहां ट्रैक्टर पर बज रहे बॉलीवुड के लोकप्रिय गाने ‘चुनरी-चुनरी’ की धुन सुनते ही विदेशी पर्यटक झूमने लगे। गाना बजता देख किसान ने ट्रैक्टर आगे बढ़ाने के बजाय पूरा गाना चलने दिया। जैसे ही किसान ने म्यूजिक की आवाज बढ़ाई, इजरायली टूरिस्ट दल में शामिल महिला और पुरुष पर्यटक खुलकर डांस करने लगे।

    इस दौरान उनके साथी पर्यटक भी मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगे। पेट्रोल पंप पर मौजूद स्थानीय लोग भी मुस्कुराते हुए उनका उत्साह बढ़ाते नजर आए। बताया जा रहा है कि करीब 24 पर्यटकों का यह समूह राजस्थान घूमने आया था और डीजल भरवाने के लिए बस रुकते ही वे नीचे उतर गए थे। उसी समय पास में खड़े एक किसान के ट्रैक्टर पर ‘चुनरी-चुनरी’ गाना बज रहा था, जिसकी धुन पर पर्यटक खुद को रोक नहीं पाए।

    महिला पर्यटक ने बॉलीवुड स्टाइल में देसी अंदाज के ठुमके लगाए, जबकि उनके साथी तालियां बजाते हुए उन्हें आगे बढ़ाते रहे। कुछ देर बाद पंप पर खड़े अन्य पर्यटक भी नाचने लगे। यह पूरा दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग भारतीय संगीत की लोकप्रियता पर खुशी जता रहे हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories