• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 12, 2025

    बीसलपुर बांध से पानी की निकासी बढ़ाई बनास नदी में अब 1503 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा

    बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ने के कारण एक दिन बाद 23 घंटे में पानी की निकासी बढ़ा दी गई है। बुधवार दोपहर 1 बजे गेट नंबर 11 को .25 मीटर खोलकर प्रति सेकेंड 1503 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा गया।

    इसके पहले मंगलवार दोपहर गेट को .20 मीटर खोलकर 1202 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा था। अब तक बांध से कुल 140 टीएमसी पानी बनास नदी में छोड़ा जा चुका है और निकासी जारी है।

    बीसलपुर बांध परियोजना के XEN मनीष बंसल और AEN दिनेश बैरवा ने बताया कि बांध की वर्तमान फुल भरा हुआ क्षमता 315.50 आर एल मीटर है। पानी की आवक के हिसाब से निकासी को कम या ज्यादा किया जा सकता है।

    मौसम साफ है और हल्की ठंड के साथ अधिकतम तापमान बढ़ने के आसार हैं। बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है, ऐसे में अगले कुछ दिनों में भी निकासी जारी रहने के संकेत हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories