• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 25, 2025

    चलती ट्रेन से गिरने पर छात्र की मौके पर जान गई, कोच में अफरा-तफरी

    बूंदी जिले के केशोरापाटन रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर कोटा में NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक कुमार (पटना निवासी) की मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल दीपक को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दीपक पिछले एक साल से अपनी बहन के साथ कोटा में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

    रात में हॉस्टल से निकला, सुबह ट्रैक के पास घायल मिला

    हॉस्टल वार्डन के अनुसार रात में दीपक बिना बताए हॉस्टल से बाहर निकला। कॉल करने पर उसने बताया कि वह अपनी बहन के साथ है, लेकिन यह नहीं बताया कि दोनों पटना के लिए निकल चुके हैं। अगली सुबह केशोरापाटन स्टेशन के पास गंभीर रूप से घायल युवक मिलने की सूचना मिली। पहचान करने पर वह दीपक पाया गया।

    जेब से मिले दो जनरल टिकट, बहन को नहीं पता चला कब गिरा

    दीपक की जेब से मिले दो जनरल टिकटों से स्पष्ट हुआ कि दोनों भाई–बहन पटना के लिए रवाना हुए थे और मथुरा से आगे की ट्रेन पकड़नी थी। बहन ने पुलिस को बताया कि ट्रेन में चढ़ने के बाद वह सीट पर सो गई थी और उसे पता ही नहीं चला कि दीपक कब गेट की ओर गया और कैसे गिर गया। हादसे की जानकारी के बाद दीपक की बहन मथुरा से वापस कोटा लौट रही है।

    पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद

    पुलिस ने घटना की सूचना दीपक के परिजनों को दे दी है। शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
    पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दीपक ट्रेन से दुर्घटनावश गिरा या किसी अन्य कारण से वह दरवाजे के पास गया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories