• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 10, 2025

    डंडा लेकर ATM लुटेरों के पीछे भागा होमगार्ड, वर्दी देखते ही बदमाशों ने छोड़ दी वारदात

    चित्तौड़गढ़ के सेंती थाना क्षेत्र में देर रात एक्सिस बैंक के ATM में लाखों रुपए की लूट की वारदात होमगार्ड जवान की सूझबूझ से विफल हो गई। गश्त के दौरान होमगार्ड शंभू व्यास (48) को ATM से सायरन बजने की आवाज सुनाई दी। पहले उन्हें लगा कि पास में एम्बुलेंस होगी, लेकिन आवाज लगातार एक ही स्थान से आने पर वे मौके की तरफ बढ़े।

    ATM पहुंचने पर उन्होंने देखा कि एक कार बाहर खड़ी है और अंदर एक शॉल ओढ़े तथा मुंह ढके हुए बदमाश गैस कटर से ATM तोड़ने की कोशिश कर रहा है। स्थिति समझते ही शंभू व्यास ने व्हिसल बजाई और बदमाशों को ललकारते हुए ATM की ओर दौड़ पड़े। उन्हें वर्दी में आता देख तीनों बदमाश गैस कटर छोड़कर कार में बैठे चौथे साथी के साथ फरार हो गए। शंभू उनसे करीब 10 फीट की दूरी तक पहुंच गए थे।

    जवान ने तुरंत अधिकारियों को सूचना दी और पुलिस जाब्ता मौके पर बुलाया।
    सदर थाना क्षेत्र के ASI जगवीर सिंह ने बताया कि शंभू की बहादुरी और त्वरित कार्रवाई से ATM लूट की बड़ी वारदात टल गई। उनके साहसिक योगदान को देखते हुए उन्हें नगद पुरस्कार भी दिया गया है।

    इस दौरान सामने वाले मकान की छत पर मौजूद निवासी कुणाल दमामी ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल है।

    ATM के अंदर और बाहर खड़े लुटेरों की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें चारों आरोपी स्पष्ट नजर आ रहे हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories