• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 23, 2025

    डिवाइडर तोड़कर आई तेज रफ्तार थार ने श्रद्धालुओं की इको को मारी टक्कर, दो की मौत

    मथुरा बाईपास स्थित गोलपुरा मोड़ के पास देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी ईको कार को सामने से डिवाइडर तोड़कर आई तेज रफ्तार थार ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें से एक को जयपुर रेफर किया गया है।

    तेज रफ्तार में डिवाइडर तोड़कर भिड़ी थार

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार थार वाहन अखड्ड की ओर से ओवरस्पीड में आ रहा था और डिवाइडर तोड़कर सीधे ईको कार से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और श्रद्धालु अंदर फंस गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

    चालक के नशे में होने का आरोप, ग्रामीणों का आक्रोश

    स्थानीय लोगों का आरोप है कि थार चालक नशे में था और लापरवाही से वाहन चला रहा था। गुस्साई भीड़ ने चालक की पिटाई भी कर दी। ग्रामीणों ने ही घायलों को कार से निकालकर मदद की।
    सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और थार में सवार चारों युवकों को डिटेन कर लिया। उनसे पूछताछ जारी है।

    दो की मौत, तीन की हालत गंभीर

    सभी घायलों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने इको चालक 25 वर्षीय नरेंद्र और महिला श्रद्धालु नीतू को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया है।
    सेवर थानाधिकारी सतीशचंद शर्मा के अनुसार सभी घायलों का इलाज जारी है और पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories