• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 11, 2025

    फॉलोअर्स की दीवानगी में की खतरनाक हरकत, सोशल मीडिया पर अपलोड किया फांसी रील वीडियो

    झुंझुनूं में सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने के प्रयास का मामला सामने आया है। बगड़ थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पंखे से फंदा लगाकर ‘सुसाइड रील’ बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

    मामले की जानकारी जयपुर एटीएस को मिली, जिसके बाद उन्होंने झुंझुनूं पुलिस को सतर्क किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

    थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान अमन सैनी (19), निवासी वार्ड नंबर 4, इस्लामपुर के रूप में हुई है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह वीडियो केवल व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बनाया था।

    पुलिस के अनुसार, युवक ने इंस्टाग्राम पर रील डालते समय सुसाइड का सीन फिल्माया, जिससे लोगों में भ्रम और डर का माहौल पैदा हुआ। अब आरोपी पर सनसनी फैलाने और सार्वजनिक व्यवस्था बाधित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories