• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 03, 2025

    घनेंद्र भारद्वाज बने AAP के राजस्थान सहप्रभारी, संगठन मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई...

    आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज को राजस्थान में पार्टी का सह-प्रभारी नियुक्त किया है। वे राज्य में पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। उनकी नियुक्ति से राजस्थान में आगामी निकाय एवं पंचायत चुनावों में पार्टी को मजबूती मिलेगी। पार्टी लंबे समय से राजस्थान में अपनी पैठ बनाने के लिए संघर्ष कर रही है।

    जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास
    घनेंद्र भारद्वाज ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता अब बदलाव चाहती है। भाजपा और कांग्रेस की राजनैतिक जुगलबंदी जनता को एक विकल्प देने में असफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेगी। वे अगले दो-तीन दिन में जयपुर पहुंचकर संगठनात्मक जिम्मेदारियों पर कार्य शुरू करेंगे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories