पाली जिले में पत्नी के मायके चले जाने से नाराज पति ने ससुराल में घुसकर तलवार से हमला कर दिया। हमले में पत्नी, सास और ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात के बाद फरार हुआ आरोपी अगले दिन बच्चों से मिलने तलवार लेकर वापस ससुराल पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
घटना पाली के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी नगर इलाके में शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है। आरोपी की पहचान अजय (37) पुत्र रामनिवास निवासी रेण (मेड़ता सिटी) के रूप में हुई है, जो जोधपुर में रहकर इलेक्ट्रीशियन का काम करता है।
पत्नी पर किया ताबड़तोड़ हमला, जान बचाकर भागी
पुलिस के अनुसार, आरोपी बाइक से अपने ससुराल पहुंचा और सामने आते ही पत्नी आशा (36) पर तलवार से ताबड़तोड़ वार करने लगा। पत्नी किसी तरह जान बचाकर भाग निकली। आरोपी ने पीछा किया, लेकिन रास्ते में गिर पड़ा।
बीच-बचाव में आए सास-ससुर पर भी तलवार से वार
इसी दौरान बीच-बचाव के लिए आए ससुर जगदीश जोशी (58) के सिर पर आरोपी ने तलवार से हमला कर दिया, जिससे वे मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद आरोपी ने सास दुर्गा देवी (54) के हाथ-पैरों पर भी बेरहमी से वार किए और मौके से फरार हो गया।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
घटना के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को ससुर और सास पर तलवार से हमला करते हुए साफ देखा जा सकता है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच तेज की।
बच्चों से मिलने लौटा, तलवार के साथ गिरफ्तार
कोतवाली थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी जोधपुर चला गया था। शनिवार सुबह बच्चों की याद आने पर वह तलवार को जैकेट में छुपाकर लेकर वापस पाली पहुंचा। लोगों ने उसे पहचान लिया और पुलिस को सूचना दी। घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तलवार और बाइक भी बरामद की गई है।
पत्नी के मायके में रहने से था नाराज
सीओ सिटी मदन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी पत्नी पिछले तीन-चार महीनों से बच्चों के साथ मायके में रह रही थी और वापस ससुराल नहीं आ रही थी। पत्नी ने उस पर दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज करा रखा था। इसी बात से नाराज होकर वह पत्नी को मारने के इरादे से तलवार लेकर ससुराल पहुंचा था।
सास-ससुर जोधपुर रेफर
घायलों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत में सास-ससुर को जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
