• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 06, 2025

    जमीन के झगड़े ने ली खतरनाक रूप शोकसभा में दो राउंड फायर, गोली भाई की जगह दोस्त को लगी

    चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के किशोरजी का खेड़ा गांव में शोक सभा के दौरान जमीन विवाद के चलते फायरिंग की घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने चचेरे भाई को निशाना बनाकर गोली चलाई, लेकिन गोली उसके साथ मौजूद दोस्त को लग गई। घायल को पहले मंगलवाड़ हॉस्पिटल और बाद में उदयपुर रेफर किया गया।

    घटना शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे की है। बताया जा रहा है कि आरोपी नरेश जाटा और उसके चचेरे भाई सुनील के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। शनिवार सुबह इसी विवाद के चलते नरेश ने सुनील की मां से मारपीट की थी। जानकारी मिलने पर सुनील ने वल्लभनगर थाने में नरेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

    मामला दर्ज कराने के बाद सुनील अपने दोस्त राजू धनगर के साथ चित्तौड़गढ़ के किशोरजी का खेड़ा गांव में एक शोक सभा में शामिल होने पहुंचा। इसी बीच नरेश को पता चला कि उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है, जिसके बाद वह अपने साथी भूपेंद्र मारवाड़ा के साथ ब्रेजा कार से शोकसभा में पहुंचा और सुनील को देखते ही दो राउंड फायर कर दिए।

    फायरिंग में सुनील तो बच गया, लेकिन दोनों गोलियां उसके दोस्त राजू को कमर के नीचे लग गईं। गोलीकांड के बाद नरेश और उसका साथी कार को गांव में छोड़ खेतों के रास्ते फरार हो गए और बाद में आगे एक अल्टो कार में सवार होकर भाग निकले।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चित्तौड़गढ़ व उदयपुर जिले की सीमाओं पर नाकाबंदी करवाई गई। एफएसएल और एमआईयू टीमों ने मौके से सबूत जुटाए। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर दी हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories