जयपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक कॉलेज स्टूडेंट ने 12वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्र परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने के बाद डिप्रेशन में चला गया था। मृतक के बैग से ज़हर भी बरामद हुआ है।
बगरू थाना पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बिहार के पटना निवासी प्रियांशु राज (19) पुत्र प्रभात कुमार के रूप में हुई है। वह जयपुर में रहकर कंप्यूटर साइंस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था और कॉलेज हॉस्टल में रहता था। शुक्रवार को उसका बैक पेपर का एग्जाम था।
बैक पेपर में नकल करते पकड़ा गया था छात्र
फर्स्ट सेमेस्टर में एक विषय में बैक लगने के कारण शुक्रवार दोपहर 3 से 6 बजे तक उसका एग्जाम था। परीक्षा के दौरान प्रियांशु के पास से नकल की पर्चियां मिलने पर कॉलेज प्रशासन ने उसकी उत्तर पुस्तिका और पर्चियां जब्त कर लीं, हालांकि उसे नई कॉपी देकर परीक्षा पूरी करने दी गई।
परीक्षा के बाद डिप्रेशन में चला गया
शाम करीब 6:15 बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रियांशु कॉलेज से निकला। परिजनों और दोस्तों के अनुसार, वह फोन पर बातचीत के दौरान बहकी-बहकी बातें कर रहा था और मानसिक रूप से परेशान लग रहा था। कॉलेज प्रशासन को स्थिति की जानकारी मिलने पर वार्डन ने उसे कॉल कर समझाया और भरोसा दिलाया कि नकल की घटना से उसके भविष्य पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा।
वार्डन से बात करने के बाद प्रियांशु ने हॉस्टल लौटने की बात कही, लेकिन बाद में उसने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया।
किराए पर स्कूटी लेकर पहुंचा निर्माणाधीन बिल्डिंग
दोस्तों के मुताबिक, हॉस्टल गेट के पास पहुंचकर वह अचानक वापस मुड़ गया। इसके बाद वह कॉलेज से करीब 5 किलोमीटर दूर एक वाहन रेंटल शॉप से स्कूटी लेकर निकला। रास्ते में उसने एक दुकान से ज़हर और पानी की बोतल खरीदी।
शाम करीब 7:15 बजे वह बगरू टोल प्लाजा के पास स्थित 12 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग पर पहुंचा। वहां मजदूरों के साथ अंदर गया और 12वीं मंजिल पर अपना बैग और मोबाइल रखकर नीचे छलांग लगा दी।
अस्पताल में मृत घोषित
नीचे गिरने की तेज आवाज सुनकर मजदूर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। गंभीर हालत में छात्र को बगरू सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शनिवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
