• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 09, 2025

    लगातार दूसरे दिन धमकी का सिलसिला: हाईकोर्ट परिसर में अफरा-तफरी, सुरक्षा बढ़ाई गई

    जयपुर में राजस्थान हाईकोर्ट को मंगलवार सुबह फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह लगातार दूसरा दिन है जब हाईकोर्ट को धमकी भरा ई-मेल भेजा गया। सुबह करीब 9:43 बजे रजिस्ट्रार (CPC) के पास मेल पहुंचा, जिसके बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया।

    धमकी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत बिल्डिंग खाली करा ली और बम स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर जांच शुरू की। हाईकोर्ट परिसर के बाहर बड़ी संख्या में वकील और लोग जमा हो गए। कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

    ढाई घंटे सर्च ऑपरेशन, सभी सुनवाई स्थगित

    करीब ढाई घंटे तक चली तलाशी के बाद दोपहर 12:30 बजे जांच एजेंसियों ने बिल्डिंग को सुरक्षित घोषित किया। इसके बाद वकीलों और कर्मचारियों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। लगातार मिल रही धमकियों के कारण हाईकोर्ट का कामकाज बार-बार बाधित हो रहा है, जिससे जजों और वकीलों में नाराजगी है।

    पुलिस अब तक मेल भेजने वाले का पता नहीं लगा पाई है, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

    साइबर सेल को जांच, सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी

    धमकी भरा ई-मेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल को जांच सौंपी गई है। प्रशासनिक स्तर पर हाईकोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश-निरीक्षण और निगरानी प्रणाली को और मजबूत बनाने पर विचार किया जा रहा है।

    40 दिनों में चौथी धमकी

    हाईकोर्ट को पहली धमकी 31 अक्टूबर, फिर 5 दिसंबर, 8 दिसंबर और अब 9 दिसंबर को मिली है। हर बार पूरी बिल्डिंग खाली करानी पड़ी।
    लगातार मिल रहे फर्जी मेल अदालत की सुरक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। वकीलों का कहना है कि फेक मेल ट्रेल को जल्द खत्म करना जरूरी है।

    देशभर में धमकी मेल मामलों में जयपुर 5वें नंबर पर

    सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, 2025 में अब तक 57 धमकी भरे ई-मेल जयपुर में मिले हैं। बम धमकी मेल के मामलों में दिल्ली–एनसीआर पहले, मुंबई दूसरे, बेंगलुरु तीसरे और हैदराबाद चौथे स्थान पर हैं। जयपुर 5वें नंबर पर है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories