• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 17, 2025

    महिला मजदूरों ने गाया लोकगीत बाजरा की रोटी खा लो श्याम, माहौल हुआ भावुक

    कोटा में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर मनरेगा कार्यस्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने काम कर रही महिलाओं से सरकार की योजनाओं की जमीनी स्थिति जानी। इस दौरान मंत्री ने महिलाओं से बातचीत करते हुए मुफ्त गेहूं, प्रधानमंत्री आवास योजना और शौचालय निर्माण को लेकर जानकारी ली।

    भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान मंत्री ने मनरेगा महिलाओं से खाना मांगकर जमीन पर बैठकर भोजन किया। उन्होंने बाजरे की रोटी और आलू-पालक की सब्जी खाई। महिलाओं ने मंत्री के लिए लोकगीत भी गाया— “बाजरा की रोटी खा लो श्याम, चूरमा भूल जावेला…”। मंत्री गीत सुनते हुए मुस्कराते नजर आए।

    खाना खाते हुए मंत्री मदन दिलावर ने सब्जी की तारीफ करते हुए कहा कि बहुत अच्छी पालक की सब्जी बनाई है और मजाक में पूछा कि क्या वे उनकी पत्नी को भी इसकी ट्रेनिंग देंगी। इस पर वहां मौजूद महिलाएं हंस पड़ीं। महिलाओं ने कहा कि अगर पहले पता होता कि मंत्री आएंगे और खाना खाएंगे तो वे और अच्छा भोजन बनाकर लातीं।

    संवाद के दौरान एक महिला ने कहा कि यह गरीब की रोटी है, इसलिए इसका स्वाद अलग ही होता है। मंत्री ने भी सादगी भरे अंदाज में महिलाओं का आभार जताया और उनके साथ भोजन करते हुए योजनाओं के लाभ को लेकर बातचीत जारी रखी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories