• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 22, 2025

    मामूली कहासुनी बनी खौफनाक वारदात का कारण, आरोपी बेटा घटना के बाद फरार

    एक दिल दहला देने वाली घटना में बेटे द्वारा अपनी ही मां की हत्या किए जाने से गांव में दहशत और शोक का माहौल फैल गया है। घरेलू विवाद के बाद हुए इस वारदात ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

    घटना की जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम मां और बेटे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर आरोपी बेटे ने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दे दिया। घटना के बाद आरोपी घर से फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश रही है। पड़ोसियों के अनुसार परिवार में पिछले कुछ समय से तनाव की स्थिति बनी हुई थी।

    मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ऐसी घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है, क्योंकि परिजन हमेशा शांत और सामान्य व्यवहार वाला परिवार माना जाता था। पुलिस ने कहा कि हत्या के सही कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद स्पष्ट होगा।

    फिलहाल आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और टीम उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। परिवार टूट चुका है और रिश्तेदारों तथा ग्रामीणों के बीच गम का माहौल है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories