• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 10, 2025

    मंत्रिमंडल विस्तार पर सतीश पूनिया का बयान:कुंवारे की कभी ना कभी शादी तो होती ही है

    राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया का बयान सुर्खियों में है। कोटा सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में जिनके संपर्क हैं, उन्हें जितनी जानकारी है, उतनी ही उन्हें भी है। उन्होंने कहा कि चर्चाओं का माहौल बना रहना अच्छा है, इससे लोगों में उम्मीद बनी रहती है।

    सतीश पूनिया ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा—
    "जैसे किसी कुंवारे को शादी का इंतजार होता है, वैसे ही कुछ लोगों को मंत्री बनने की आस होगी। थोड़ा इंतजार करना चाहिए... आखिर कुंवारे की कभी न कभी शादी होती ही है।"

    राज्य सरकार के दो साल के कामकाज की सराहना
    पूनिया ने कहा कि मौजूदा सरकार को विरासत में ऐसी व्यवस्था मिली थी जो पेपर लीक, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और खराब कानून-व्यवस्था जैसी चुनौतियों से भरी थी, लेकिन सरकार ने दो साल में बेहतर काम किया है। सर्किट हाउस पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत भी किया।

    डोटासरा के आरोपों का जवाब
    यमुना जल परियोजना को लेकर पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर पूनिया ने कहा कि वह पिछले 50 साल में पानी नहीं ला पाए, इसलिए अब उन्हें इस बात की तकलीफ है कि कोई और पानी लाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने जल जीवन मिशन और आयुष्मान योजना जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं को पूरा नहीं होने दिया।

    पूनिया ने कहा कि भाजपा सरकार यमुना जल परियोजना के एमओयू को जल्द जमीन पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है और इसकी डीपीआर जल्द तैयार होगी।

    निवेश और रोजगार पर बोले पूनिया
    प्रवासी दिवस पर पूनिया ने कहा कि राजस्थान में देश-विदेश से प्रवासियों की मौजूदगी महत्वपूर्ण है। उन्होंने दावा किया कि 7 लाख करोड़ रुपए के एमओयू धरातल पर उतर चुके हैं। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा और राज्य की आर्थिक प्रगति को मजबूती मिलेगी।

    जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का दावा
    उन्होंने कहा कि SIR के जरिए मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम राजस्थान ने शत-प्रतिशत पूरा किया है। दो साल के कामकाज का आकलन करने पर लगता है कि सरकार ने जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास किया है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories