• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    March 25, 2025

       पुष्कर चुनाव में 156 मतों से जीत हासिल की सत्यनारायण भाटी ने, 

    भीलवाड़ा। ब्रम्हा की नगरी पुष्कर में माली समाज की राष्ट्रीय स्तर की धर्मशाला में मतदान के साथ हुआ संपन्न हुआ। अखिल भारतीय माली सैनी सेवा सदन पुष्कर धर्मशाला के चुनाव में सत्यनारायण भाटी ने 156 मतों से जीत हासिल की। भाटी ने कुल हुए हुए मतदान 4901 मतो में से 1727 मत हासिल कर 156 वोटों सेजीत हासिल की। वहीं दूसरे नंबर पर ताराचंद गहलोत डेगाना वाले रहे,जिन्होंने 1574 वोट हासिल किये।

    वहीं तीसरे नंबर पर श्याम सोलंकी भकरी वाले रहे जिन्होंने 1571 मत हासिल किये। इनके अलावा 28 वोट निरस्त हुए हैं इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत, प्रदेश महामंत्री संगठन भवानी शंकर माली के साथ प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली, अखिल भारतीय माली सैनी सेवा सदन धर्मशाला पुष्कर के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश सांखला,युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक सैनी, रूपचंद मारोठिया, मागनीराम,नरसिंह गहलोत, पुखराज सांखला,नवयुवक मंडल के अध्यक्ष ताराचंद भाटी,राहुल उबाना सहित कई सेकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में बहुत ही सक्रिय भूमिका निभाई।
    इस अवसर पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत व प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली के साथ ही सभी पदाधिकारियों ने कहा कि हम सब मिलकर एक अच्छी कार्यकारणी का गठन करेगे,इस धर्मशाला को देश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसकी पहचान स्थापित करेंगे और इसके विकास में किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories