• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 16, 2025

    पत्नी की हत्या कर छिपाने की कोशिश: पुलिस ने बीजेपी युवा मोर्चा नेता का अंतिम संस्कार रुकवाया

    भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र की गणेश कॉलोनी में बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने दामाद आकाश फौजदार और उसके परिवार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि ससुराल पक्ष बिना जानकारी दिए पीदावली गांव में चोरी-छिपे अंतिम संस्कार कराने की कोशिश कर रहा था।

    सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंतिम संस्कार रुकवाया और शव को कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। FSL टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।

    परिजनों का कहना है कि प्रियंका (33) की शादी 24 नवंबर 2018 को आकाश से हुई थी। पिता ओमप्रकाश के अनुसार, शादी में करीब 20 लाख रुपये खर्च किए गए थे और 4 लाख रुपये नकद दिए थे। इसके बावजूद ससुराल पक्ष लगातार दहेज की मांग करता रहा। आरोप है कि पति आकाश बार-बार दहेज में थार SUV की मांग करता था और प्रियंका को प्रताड़ित करता था।

    पिता का दावा है कि प्रियंका के शरीर पर चोट के निशान थे और उसका गला नीला पड़ा हुआ था, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई। पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories