• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 06, 2025

    राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जनवरी अंत में, फरवरी में होगा बजट पेश

    राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जनवरी के आखिर में बुलाए जाने की तैयारी है। राज्य का बजट फरवरी में पेश किया जाएगा, हालांकि इसकी आधिकारिक तारीख बाद में तय होगी। परंपरा के अनुसार सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के सभी विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है।

    कैबिनेट सचिवालय ने सभी विभागों से राज्यपाल के अभिभाषण में शामिल किए जाने वाले प्रमुख कार्यों और उपलब्धियों का विस्तृत ब्योरा मांगा है। सर्कुलर में कहा गया है कि चूंकि बजट सत्र जल्द शुरू होगा, इसलिए विभाग 26 दिसंबर तक अभिभाषण में शामिल किए जाने वाले आठ प्रमुख बिंदुओं पर जानकारी भेज दें। पिछले कुछ वर्षों से बजट सत्र जनवरी के अंत में शुरू होता है और फरवरी में बजट पेश किया जाता है।

    अभिभाषण में शामिल आंकड़ों को लेकर पहले भी विवाद सामने आ चुके हैं। इस बार कैबिनेट सचिवालय ने निर्देश दिया है कि विकास योजनाओं और अन्य वित्तीय आंकड़ों को अंकों के साथ शब्दों में भी लिखा जाए, ताकि किसी तरह की त्रुटि की गुंजाइश न रहे।

    अभिभाषण को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही वरिष्ठ मंत्रियों की एक कैबिनेट सब-कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी विभिन्न विभागों से मिले बिंदुओं की समीक्षा कर अभिभाषण का अंतिम मसौदा तैयार करेगी।

    विधानसभा का बजट सत्र बुलाने के लिए राज्य सरकार राज्यपाल के पास मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजेगी। राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद सत्र बुलाने की अधिसूचना जारी की जाएगी। सत्र की तिथि राज्यपाल की स्वीकृति के बाद तय होगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories