• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 19, 2025

    रास्ता रोके जाने पर भड़के विधायक गोठवाल, बोले तू पार्टी का आदमी है, ये क्या तरीका

    खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल को शुक्रवार सुबह गांव में सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। छापर कॉलोनी में ग्रामीणों ने विधायक का काफिला रोक दिया, जिससे विधायक नाराज हो गए। रास्ता रोकने वालों में एक पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल था, जिस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा, “तू पार्टी का आदमी है, ये क्या तरीका है रास्ता रोकने का?”

    इस पर ग्रामीणों ने जवाब दिया कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो वे गांव से बाहर निकलने को मजबूर हो जाएंगे। यह पूरा मामला शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे का है। ग्रामीणों का कहना है कि कॉलोनी के सामने एक टायर शोरूम के पास निर्माण कार्य के चलते करीब दो महीने से रास्ता बंद है। आरोप है कि अतिक्रमण कर आम रास्ते को रोका गया है, जिसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि जयसिंहपुरा निवासी नगाराम गुर्जर द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान के सामने सड़क पर बांस–बल्ली लगाकर करीब पांच फीट ऊंची संरचना खड़ी कर दी गई है। लगभग पांच फीट चौड़ी इस संरचना के कारण दोनों तरफ से रास्ता बाधित हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि करीब सात फीट रास्ते पर अतिक्रमण किया गया है।

    ग्रामीणों को जैसे ही विधायक के काफिले के गुजरने की सूचना मिली, वे पहले ही सड़क पर एकत्र हो गए और रास्ता रोक दिया। बातचीत के दौरान विधायक और छापर मोहल्ला निवासी गोपाल माली के बीच तीखी बहस भी हुई। गोपाल माली ने कहा कि तहसीलदार, थाना और नगरपालिका को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इस पर विधायक ने मामले को देखने का आश्वासन दिया, जिसके बाद वे वहां से रवाना हो गए।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण पूरी तरह अवैध है और आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। मोहल्लेवासियों ने 15 दिसंबर को तहसीलदार, थाना और नगरपालिका को ज्ञापन सौंपा था। वहीं, नगरपालिका ईओ सुलोचना मीणा ने कहा कि शिकायत की जांच कराई जाएगी और अवैध निर्माण पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories