• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 16, 2025

    रेवाड़ी में ड्राइवर को गोली मारकर कार लूटी, जयपुर हाईवे पर चलती गाड़ी से फेंका

    हरियाणा के रेवाड़ी में टैक्सी ड्राइवर को गोली मारकर कार लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने ड्राइवर को करीब 2–3 घंटे तक गाड़ी में बंधक बनाकर रखा और फिर जयपुर हाईवे पर चलती कार से उसे फेंककर फरार हो गए। घायल ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी टैक्सी ड्राइवर संजय ने बताया कि दिल्ली के एक युवक ने जयपुर जाने के लिए टैक्सी बुक की थी। रास्ते में उसका एक साथी भी गाड़ी में बैठ गया। दिल्ली से निकलने के बाद सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन गुरुग्राम पहुंचते ही आरोपियों का रवैया बदल गया। गुरुग्राम से आगे बढ़ते ही एक आरोपी ने संजय की जांघ में गोली मार दी और गाड़ी खुद चलाने लगे। इसके बाद उसे बांधकर काफी देर तक गाड़ी में ही रखा गया।

    आरोपियों ने ड्राइवर की स्विफ्ट डिजायर कार के साथ मोबाइल फोन और गाड़ी में रखे करीब 20 हजार रुपए भी लूट लिए। ये रुपए संजय ने गाड़ी की किस्त भरने के लिए रखे थे। रेवाड़ी के पास चलती गाड़ी से उसे सड़क पर धक्का देकर आरोपी फरार हो गए। घायल हालत में संजय ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के अजमेर निवासी देवांशु और उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी शुभम के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि देवांशु पीएचडी कर रहा है, जबकि शुभम यूजीसी नेट की तैयारी कर रहा है। पुलिस ने लूटी गई कार बरामद कर ली है। साथ ही आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 3 मैगजीन, जीपीएस ट्रैकर, जैमर और 4 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories