• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 19, 2025

    साफा-पगड़ी पहनकर शादी में पहुंचे पुलिसकर्मी, 160 करोड़ की ऑनलाइन ठगी का खुलासा

    डूंगरपुर पुलिस ने देशभर में फैले 160 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए फिल्मी अंदाज में कार्रवाई की है। साइबर सेल की स्पेशल टीम ने गुजरात के दाहोद जिले में एक मैरिज गार्डन से मुख्य आरोपी कौशल कुम्हार को गिरफ्तार किया। आरोपी को पकड़ने के लिए पांच पुलिसकर्मी साफा और पगड़ी पहनकर बाराती बनकर शादी समारोह में पहुंचे, जिससे किसी को शक न हो और मौके पर ही उसे दबोच लिया गया।

    एसपी मनीष कुमार ने बताया कि साइबर ठगी की जांच के दौरान सूचना मिली थी कि आरोपी कौशल कुम्हार गुजरात में अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने गया है। इस पर डूंगरपुर साइबर सेल की एक विशेष टीम गठित कर गुजरात भेजी गई। आरोपी को पकड़ने के बाद उसकी निशानदेही पर उसके साथी इलेश पटेल उर्फ निलेश कलाल निवासी सागवाड़ा को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

    पुलिस जांच में सामने आया है कि कौशल कुम्हार और इलेश पटेल ने मिलकर 450 से ज्यादा फर्जी बैंक खाते खुलवाए थे। इन खातों को उन्होंने दुबई और जॉर्जिया में बैठे शातिर ठगों को उपलब्ध कराया। विदेशों में बैठे इन आरोपियों ने इन खातों के जरिए देशभर में करीब 160 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी को अंजाम दिया। ठगी के इस नेटवर्क में दुबई में बैठे घनश्याम, वरुण और उपेंद्र, जबकि जॉर्जिया में बैठे डेनी का नाम सामने आया है।

    एसपी ने बताया कि आरोपी कौशल कुम्हार एक निजी बैंक में कार्यरत था और इसी का फायदा उठाकर वह लोगों को झांसे में लेकर बैंक खाते खुलवाता था। सरकारी योजनाओं, पैन कार्ड और छात्रवृत्ति का लालच देकर गरीब, मजदूर और कॉलेज छात्रों के दस्तावेज लिए जाते थे। इसके बाद उनके नाम से विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाकर एटीएम कार्ड और चेकबुक भी अपने पास रख ली जाती थी, जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी में किया गया।

    पुलिस के अनुसार, आरोपी शादी समारोह के बाद विदेश भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस विदेशों में बैठे अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस मुख्यालय और केंद्रीय एजेंसियों से संपर्क कर रही है। इस सफल कार्रवाई के लिए एसपी मनीष कुमार ने गुजरात में दबिश देने वाली डूंगरपुर साइबर सेल की टीम को सम्मानित भी किया है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories