• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 15, 2025

    सरकारी शिक्षक ने सरिए से महिला की हत्या की, फेसबुक दोस्ती के बाद कार में रखी लाश

    बाड़मेर शहर के डूंगर विद्यापीठ स्कूल के पास एक महिला की लोहे की रॉड से बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हत्या के आरोपी सरकारी टीचर मानाराम (38) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार मीना ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे वारदात की सूचना मिली। मृतका मुकेश कुमारी (37) झुंझुनूं के चिड़ावा की रहने वाली थीं। उनका शव रीको थाना क्षेत्र के शिव नगर में खड़ी कार की ड्राइविंग सीट पर मिला है। पुलिस ने मौके से फोरेंसिक टीम (FSL), डॉग स्क्वॉयड और मोबाइल अपराध इकाई (MOU) की मदद से सबूत जुटाए।

    पुलिस के अनुसार, अक्टूबर 2024 में आरोपी और मृतका की फेसबुक पर जान-पहचान हुई थी और दोनों की दोस्ती हुई। 10 सितंबर को मुकेश कुमारी बाड़मेर में मानाराम से मिलने आई थी और उसके घर रुकी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, मानाराम ने घर में ही उसकी हत्या कर दी और शव को महिला की ही कार में रखा, ताकि हत्या को एक्सीडेंट का रूप दिया जा सके।

    पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई करेगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories