• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 28, 2025

    सड़क बनी नहीं, बोर्ड पर लिख दिया ‘निर्माण पूरा’; 72 लाख की सड़क 8 महीने से अधूरी

    सलूंबर। जिले में सड़क निर्माण को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत झल्लारा से काजावाड़ा वाया सिंगपुर तक करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कागजों में 8 माह पहले पूरा दिखा दिया गया, जबकि जमीनी हकीकत में सड़क का काम अब तक अधूरा पड़ा है।

    बोर्ड पर ‘निर्माण पूरा’, सड़क अधूरी

    इस सड़क के निर्माण के लिए करीब 72 लाख 16 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी। लोक निर्माण विभाग (PWD) सलूंबर की ओर से लगाए गए बोर्ड के अनुसार, सड़क निर्माण कार्य 17 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था और 16 अप्रैल 2025 को पूरा होना बताया गया। हालांकि मौके पर स्थिति इसके बिल्कुल उलट है। सड़क कई स्थानों पर अधूरी है और निर्माण कार्य लंबे समय से ठप पड़ा है।

    जगह-जगह उखड़ी सड़क, गड्ढों से परेशानी

    ग्रामीणों हरीश पटेल और लोकेश मीणा ने बताया कि सड़क पर कई जगह लेयरिंग पूरी नहीं की गई है। कई हिस्सों में सड़क उखड़ी हुई है और गड्ढे बने हुए हैं, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों में इसको लेकर खासा आक्रोश है और उन्होंने जिला प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच तथा जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

    विभाग का पक्ष: बारिश बनी वजह

    मामले में PWD के एक्सईएन मणिलाल मेघवाल का कहना है कि अप्रैल 2025 निर्माण पूरा होने की संभावित तिथि थी, जिसका बोर्ड ठेकेदार की ओर से लगाया गया था। बारिश के चलते ठेकेदार ने काम रोक दिया था।
    बारिश का मौसम बीत जाने के बावजूद काम शुरू नहीं होने के सवाल पर एक्सईएन ने कहा कि ठेकेदार से बातचीत कर 10 दिन में काम शुरू कराया जाएगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories