• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 25, 2025

    सड़क हादसे में कार की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल, भीड़ ने गाड़ी रोककर चालक की पिटाई की

    पचपदरा थाना क्षेत्र के बालोतरा रोड पर सोमवार देर रात एक भयानक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना ने स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार सफाई निरीक्षक नाथाराम चला रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि वाहन अत्याधिक तेज रफ्तार में था और चालक ने नियंत्रण खो दिया। पहले कार ने सामने से आ रही एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोग उसकी मदद के लिए दौड़े ही थे कि कार ने कुछ ही दूरी पर दूसरी बाइक को भी टक्कर मार दी, जिसमें एक और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
    दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत बालोतरा स्थित जिला नाहटा अस्पताल पहुंचाया गया।

    गुस्साई भीड़ ने चालक को पेड़ से बांधकर पीटा

    हादसे के बाद मौके पर भीड़ का गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने कार को रोका और कथित लापरवाही के आरोप में चालक नाथाराम को काबू में कर लिया। भीड़ ने उसे पेड़ से बांध दिया और पीटना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन तनाव इतना अधिक था कि किसी की बात सुनी नहीं गई।

    पुलिस ने पहुँचकर हालात काबू में किए

    सूचना मिलने पर पचपदरा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ के बीच से नाथाराम को सुरक्षित बाहर निकाला और थाने लेकर गई। पुलिस ने बयान लिया है और दुर्घटना के संबंध में आगे पूछताछ जारी है। घटनास्थल पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories