• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    November 20, 2025

    SIR सुपरवाइजर की हार्ट अटैक से मौत:दो दिन पहले मिला था नोटिस; परिजन बोले- काम के दबाव से डिप्रेशन में थे

    करौली जिले के हिंडौन सिटी में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में लगे एक सुपरवाइजर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक संतराम सैनी (45) पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत थे। बुधवार रात उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

    परिजनों का आरोप है कि SIR ड्यूटी का दबाव उनके तनाव का कारण बना। बताया गया कि 17 नवंबर को SIR कार्य की प्रगति धीमी होने पर उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। इसी के बाद से वह मानसिक रूप से काफी दबाव में थे।

    बड़े भाई राजेंद्र सिंह के अनुसार, रात करीब 9:30 बजे संतराम को घर पर ही सीने में दर्द और उल्टी हुई। परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया। संतराम की पत्नी ने दो महीने पहले ही सिजेरियन डिलीवरी से बेटे को जन्म दिया था। परिवार में तीन साल का एक बड़ा बेटा भी है।

    सदर थाना के एएसआई शिवलाल मीणा के मुताबिक, परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। गुरुवार को पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि SIR कार्यों के दबाव और तनाव के कारण संतराम की मौत हुई। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories