• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    August 23, 2024

    जयपुर में धरने पर बैठे, थाने में सुसाइड करने वाले हेड कांस्टेबल के परिजन

    राजस्थान की राजधानी जयपुर में भांकरोटा थाना के हेड कांस्टेबल बाबू लाल बैरवा का सुसाइड मामला बढ़ता ही जा रहा है, शुक्रवार सुबह से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर बाबूलाल के परिजन सवाई मानसिंह हॉस्पिटल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं उन्होंने साफ कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी वो धरना खत्म नहीं करेंगे

    धरने पर बैठे परिजनों की 5 मांगें क्या-क्या हैं

    मुकंदरपुरा रोड पुलिस चौकी में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड करने वाले हेड कांस्टेबल के परिजन की मांग है कि सुसाइड नोट में जिन-जिन लोगों के नाम हैं, उन सभी की तुरंत गिरफ्तारी की जाए इसके साथ ही पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा और अनुकंपा की नौकरी के अलावा परिवार के एक अन्य सदस्य को नौकरी दी जाए बाबू लाल के निलंबन वाले मामले की फिर से जांच की जाए और साथ ही अनुसूचित जाति के कार्मिकों से जुड़े मामले और उसमें हुई कार्रवाई का विवरण सामने लाया जाए

    सुसाइड नोट में 3 पुलिस अधिकारियों का नाम

    हेड कॉन्स्टेबल के पास से मिले सुसाइड नोट में 3 FIR का जिक्र है, इसमें 3 पुलिस अधिकारी और एक पत्रकार का नाम लिखा है हेड कॉन्स्टेबल ने सुसाइड नोट के 6 पेज में एडिशनल डीसीपी वेस्ट हेड क्वार्टर जगदीश व्यास, एसीपी अनिल शर्मा, एसआई आशुतोष और पत्रकार कमल देगड़ा का नाम लिखा है कांस्टेबल ने अपनी मौत का जिम्मेदार इन लोगों को बताया है साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है

    Tags :
    Share :

    Top Stories