• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 15, 2025

    युवा संसद में छात्रा का तीखा बयान, बोलीं हमारा एजुकेशन सिस्टम स्टूडेंट का मर्डर कर रहा

    राजस्थान विधानसभा में सोमवार को आयोजित युवा संसद में कोचिंग छात्रों की आत्महत्याओं और शिक्षा व्यवस्था को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। कई छात्र-छात्राओं ने मौजूदा एजुकेशन सिस्टम पर गंभीर सवाल उठाते हुए इसे युवाओं पर बढ़ते मानसिक दबाव का जिम्मेदार बताया।

    छात्रा फाल्गुनी यादव ने कहा कि आज के किशोर महाभारत के अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसे हुए हैं। वे तनाव और डिप्रेशन से घिरे हैं, जिसके कारण अपने भविष्य का सही निर्णय नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि हमारा एजुकेशन सिस्टम स्टूडेंट का मर्डर कर रहा है।

    छात्र तपिश वैष्णव ने कहा कि राजस्थान के कोचिंग सेंटर अब धीरे-धीरे आत्महत्या फैक्ट्री के नाम से बदनाम होते जा रहे हैं। वहीं खुशी राजपुरोहित ने शिक्षा व्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज के युवाओं को भले ही दो का पहाड़ा याद न हो, लेकिन मोबाइल का पासवर्ड जरूर याद रहता है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सिलेबस में चिंकी-मिंकी जैसी कहानियां आ सकती हैं, तो तनाव प्रबंधन जैसे जरूरी विषय क्यों नहीं पढ़ाए जाते।

    युवा संसद में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभा रहीं उदयपुर की छात्रा हिमानी ने कहा कि सरकार भले ही स्कूलों में खेलकूद को बढ़ावा देने के दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत अलग है। स्कूलों के टाइम टेबल में खेलकूद का पीरियड ही नहीं होता, ऐसे में बच्चों का शारीरिक विकास कैसे संभव है।

    छात्रा प्रतीक्षा भंडारी ने कहा कि योजनाएं अक्सर कागजों और भाषणों तक सीमित रह जाती हैं, जबकि युवा जमीन पर भटकता रह जाता है। उन्होंने कहा कि जब किसी उत्पाद का विज्ञापन अखबार में हफ्ते में चार बार छप सकता है, तो करियर और शिक्षा से जुड़ी जानकारी क्यों नहीं दी जा सकती।

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी छात्रों की बातों को गंभीर बताते हुए सकारात्मक सुझावों को नीति निर्माण में शामिल करने की बात कही। युवा संसद में प्रदेश के 41 जिलों से आए 164 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

    Tags :
    Share :

    Top Stories