• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 16, 2025

    अब भाषा नहीं बनेगी बाधा: गूगल ट्रांसलेट देगा रियल-टाइम ट्रांसलेशन हेडफोन में

    गूगल ट्रांसलेट ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया और बेहद उपयोगी फीचर लॉन्च किया है। इसका नाम ‘रियल-टाइम हेडफोन ट्रांसलेशन’ है। फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन में उपलब्ध है और 70 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से अब किसी दूसरी भाषा में हो रही बातचीत या ऑडियो का अनुवाद सीधे हेडफोन में लाइव सुना जा सकेगा।

    विदेश यात्रियों के लिए बड़ी राहत

    अलग-अलग भाषाओं की वजह से विदेश यात्रा के दौरान लोगों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है। गूगल का यह नया फीचर सामान्य हेडफोन को ही एक लाइव ट्रांसलेटर में बदल देता है। अब यूजर्स को अनुवाद पढ़ने के लिए मोबाइल स्क्रीन देखने की जरूरत नहीं होगी। सामने वाला व्यक्ति जो भी बोलेगा, गूगल ट्रांसलेट उसे सुनकर तुरंत उसका अनुवाद आपके कानों तक पहुंचा देगा। कंपनी का कहना है कि यह फीचर बोलने के लहजे, गति और जोर को भी समझने की कोशिश करता है, जिससे अनुवाद ज्यादा स्वाभाविक लगे। यह सुविधा वायर्ड और ब्लूटूथ दोनों तरह के हेडफोन के साथ काम करती है।

    ऐसे करें हेडफोन से लाइव ट्रांसलेशन

    इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। सबसे पहले एंड्रॉयड फोन में Google Translate ऐप खोलें। इसके बाद अपने वायर्ड या ब्लूटूथ हेडफोन को फोन से कनेक्ट करें। ऐप में मौजूद ‘लाइव ट्रांसलेट’ विकल्प पर टैप करें। अब वह भाषा चुनें, जिसे आप सुन रहे हैं और वह भाषा भी चुनें, जिसमें अनुवाद चाहिए। इसके बाद अनुवादित आवाज सीधे आपके हेडफोन में सुनाई देगी। यह फीचर लाइव बातचीत, भाषण, लेक्चर और ट्रैवल के दौरान काफी उपयोगी साबित होगा।

    जेमिनी AI से हुआ अनुवाद और स्मार्ट

    गूगल ने इस फीचर में जेमिनी AI को भी जोड़ा है। इससे अब ऐप केवल शब्द-दर-शब्द अनुवाद नहीं करता, बल्कि बातचीत के मतलब और संदर्भ को भी समझता है। उदाहरण के तौर पर अंग्रेजी मुहावरों का अनुवाद अब उनके सही अर्थ के अनुसार किया जाएगा, जिससे भाषा ज्यादा स्वाभाविक लगेगी।

    कहां और कब मिलेगा फीचर

    फिलहाल यह फीचर भारत, अमेरिका और मैक्सिको में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बीटा वर्जन में उपलब्ध है। गूगल के मुताबिक, आईफोन यूजर्स और अन्य देशों में यह सुविधा 2026 तक उपलब्ध कराई जाएगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories