• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 25, 2025

    बजट लैपटॉप में भी अब खेलें Call of Duty और Battlefield, जानें जरूरी कॉन्फ़िगरेशन

    कई लोगों को एक ऐसे लैपटॉप की तलाश होती है जिससे उनका डेली का काम भी पूरा हो जाए और मन बहलाने के लिए हल्की-फुल्की गेमिंग भी हो जाए। ऐसे लोग ज्यादा कीमत देकर एक अलग डेडिकेटेड गेमिंग लैपटॉप नहीं खरीदना चाहते। अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। यहां हम आपको ऐसे लैपटॉप कॉन्फिगरेशन के बारे में बता रहे हैं जो बजट रेंज में ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं। आप इन कॉन्फिगरेशन को फॉलो करते हुए अपने लिए एक शानदार गेमिंग लैपटॉप चुन सकते हैं-

    प्रोसेसर और ग्राफिक्स

    गेमिंग की असली ताकत प्रोसेसर और ग्राफिक्स कार्ड में छिपी होती है। अगर आपका बजट लिमिटेड है तो Intel Core i5 (11th Gen या उससे नया) या AMD Ryzen 5 5600H/6600H से शुरुआत करें। वहीं स्मूद गेमप्ले और बेहतर विजुअल्स के लिए कम से कम NVIDIA RTX 3050 ग्राफिक्स कार्ड होना चाहिए। अगर आप थोड़ा और खर्च करने को तैयार हैं तो RTX 4050 या RTX 4060 वाले मॉडल लंबे समय तक परफॉर्मेंस देंगे।

    रैम और स्टोरेज

    कॉल ऑफ ड्यूटी और बैटलफील्ड जैसे गेम्स काफी हैवी होते हैं, इसलिए 16GB RAM को बेस मानकर ही आगे बढ़ें। डुअल-चैनल RAM परफॉर्मेंस और बेहतर कर देती है। स्टोरेज की बात करें तो 512GB NVMe SSD जरूरी है, क्योंकि इन गेम्स का साइज 100GB से ऊपर तक पहुंच जाता है।

    डिस्प्ले और रिफ्रेश रेट

    गेमिंग का असली मजा तभी आता है जब विजुअल्स शार्प और स्मूद हों। इसके लिए 15.6 इंच का Full HD IPS डिस्प्ले सबसे बेस्ट ऑप्शन है। रिफ्रेश रेट की बात करें तो 120Hz से शुरुआत करें, लेकिन अगर 144Hz वाला डिस्प्ले मिल जाए तो गेमिंग एक्सपीरियंस और भी मजेदार हो जाएगा।

    बैटरी और कूलिंग

    सच यह है कि बजट गेमिंग लैपटॉप की बैटरी पर लंबे समय तक गेमिंग नहीं हो सकती। आमतौर पर बैटरी बैकअप 1 से 1.5 घंटे ही मिलता है, इसलिए बेहतर होगा कि गेमिंग हमेशा चार्जर लगाकर ही करें। हीटिंग को कंट्रोल करने के लिए डुअल-फैन और एडवांस कूलिंग सिस्टम वाला लैपटॉप चुनना बेहतर होगा।

    बजट में सही विकल्प

    अगर आपका बजट 45,000 से 60,000 रुपये है तो आपको बेसिक GTX 1650 ग्राफिक्स वाले मॉडल मिलेंगे। 60,000 से 80,000 रुपये के बीच RTX 3050 और 120Hz डिस्प्ले वाला लैपटॉप सबसे बैलेंस्ड चॉइस रहेगा। वहीं, अगर आप 80,000 रुपये से ऊपर खर्च कर सकते हैं तो RTX 4050/4060 और लेटेस्ट CPU वाले मॉडल्स एकदम फ्यूचर-प्रूफ साबित होंगे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories