• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 19, 2025

    फर्जी विज्ञापनों से मेटा की अरबों की कमाई, रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

    सोशल मीडिया दिग्गज मेटा एक बार फिर गंभीर विवादों में घिर गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों को बड़े पैमाने पर चलने दिया, जिससे उसे अरबों डॉलर का फायदा हुआ। आरोप है कि अंदरूनी चेतावनियों और संभावित जोखिमों के बावजूद मेटा ने ऐसे विज्ञापनों पर सख्त कार्रवाई नहीं की, क्योंकि इससे कंपनी के विज्ञापन राजस्व पर असर पड़ सकता था। खास तौर पर चीन से जुड़े स्कैम विज्ञापनों को लेकर मेटा की भूमिका पर सवाल खड़े हुए हैं।

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मेटा ने अपने प्लेटफॉर्म पर स्कैम और अन्य प्रतिबंधित विज्ञापनों को अनुमति दी, जिससे उसे तीन अरब डॉलर से अधिक का राजस्व मिला। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि पिछले साल मेटा ने चीनी कंपनियों के विज्ञापनों से 18 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई की, जो उसके वैश्विक राजस्व का 10 प्रतिशत से अधिक है। इसमें बड़ा हिस्सा ऐसे विज्ञापनों से आया, जिन्हें कंपनी की नीतियों के तहत प्रतिबंधित माना जाता है।

    रॉयटर्स ने मेटा के पिछले चार वर्षों के आंतरिक दस्तावेजों की समीक्षा की है, जिन्हें इंजीनियरिंग, फाइनेंस, सिक्योरिटी और लॉबिंग टीमों ने तैयार किया था। इन दस्तावेजों से संकेत मिलता है कि कंपनी ने ऐसे सुधारों को लागू करने से परहेज किया, जिनसे उसके विज्ञापन राजस्व पर नकारात्मक असर पड़ सकता था।

    हालांकि चीन में फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रतिबंधित हैं, फिर भी चीनी कंपनियों को विदेशी यूजर्स को टारगेट कर विज्ञापन देने की अनुमति है। रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के प्लेटफॉर्म पर मौजूद करीब 25 प्रतिशत स्कैम और प्रतिबंधित विज्ञापन चीन से जुड़े पाए गए। कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने चीन को ‘स्कैम एक्सपोर्टिंग नेशन’ तक बताया।

    रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मेटा ने कुछ समय के लिए चीन से आने वाले स्कैम विज्ञापनों पर रोक लगाने के लिए एक एंटी-फ्रॉड टीम बनाई थी। इस दौरान फ्रॉड विज्ञापनों से होने वाला राजस्व 19 प्रतिशत से घटकर 9 प्रतिशत रह गया, लेकिन 2024 के अंत में इस टीम को भंग कर दिया गया और चीनी विज्ञापन एजेंसियों पर लगाया गया प्रतिबंध भी हटा लिया गया। इसके बाद फ्रॉड विज्ञापनों से होने वाली कमाई फिर बढ़कर 16 प्रतिशत तक पहुंच गई।

    मेटा ने इन आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि एंटी-फ्रॉड टीम एक अस्थायी कदम थी। कंपनी के प्रवक्ता एंडी स्टोन ने रॉयटर्स को बताया कि मार्क जुकरबर्ग ने टीम बंद करने का निर्देश नहीं दिया था, बल्कि वैश्विक स्तर पर स्कैम कम करने के प्रयास तेज करने को कहा गया था। मेटा का दावा है कि उसने पिछले 18 महीनों में 46 मिलियन चीनी विज्ञापनों को हटाया है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories