• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 14, 2025

    घर में बिजली बर्बाद कर रही वैम्पायर एनर्जी, अपनाएं ये आसान उपाय

    घर में अक्सर लोग फोन चार्जर, टीवी, माइक्रोवेव या वाशिंग मशीन को इस्तेमाल के बाद भी प्लग में लगा छोड़ देते हैं या स्टैंडबाय मोड में ही रखते हैं। हालांकि ऐसा करने से यह उपकरण धीरे-धीरे बिजली खींचते रहते हैं। इसे एक्सपर्ट्स ‘फैंटम एनर्जी’ या ‘वैम्पायर एनर्जी’ कहते हैं।

    कोलंबिया क्लाइमेट स्कूल के अनुसार, यह फिजूल की खपत घर की कुल बिजली खपत का 5 से 10 प्रतिशत तक हो सकती है। खासकर नए स्मार्ट डिवाइस जैसे स्मार्ट टीवी, स्मार्ट फैन और वाई-फाई असिस्टेंट, स्टैंडबाय मोड में भी लगातार बिजली खींचते हैं।

    बर्बादी रोकने के आसान तरीके:

    • चार्जर निकालें: फोन की बैटरी फुल होते ही चार्जर प्लग से हटा दें।
    • उपकरण अनप्लग करें: माइक्रोवेव या अन्य उपकरण जो सिर्फ स्टैंडबाय में बिजली लेते हैं, उन्हें इस्तेमाल न होने पर हटा दें।
    • स्टैंडबाय सेटिंग्स बंद करें: स्मार्ट टीवी और डिवाइस की क्विक स्टार्ट या टाइमर जैसी सेटिंग्स बंद करें।
    • पावर स्ट्रिप का इस्तेमाल: मल्टी-प्लग पावर स्ट्रिप से एक ही स्विच से सारे उपकरण बंद कर दें।
    • इन उपायों से बिजली बिल कम होगा, डिवाइस सुरक्षित रहेंगे और पर्यावरण की बचत भी होगी।

    Tags :
    Share :

    Top Stories