• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 19, 2025

    हर जगह मिलेगा कनेक्शन, BSNL का नया फोन iPhone को भी पीछे छोड़ दे

    सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब एक ऐसे सैटेलाइट फोन के साथ चर्चा में है, जो शहर, गांव, जंगल और पहाड़-पठार कहीं भी कॉल करने की सुविधा देता है। इस फोन IsatPhone 2 के लिए मोबाइल टावर की जरूरत नहीं होती; इसे सैटेलाइट से कनेक्ट किया जाता है।

    इस फोन की कीमत करीब 90,000 रुपये है और इसे सिर्फ BSNL या उसके अधिकृत विक्रेताओं से ही खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन या आम मोबाइल दुकानों पर यह उपलब्ध नहीं है।

    फोन की खासियत

    • मजबूत और वॉटरप्रूफ: कठिन हालात में भी काम करता है।
    • लंबी बैटरी बैकअप: लंबे समय तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है।
    • नेटवर्क की स्वतंत्रता: मोबाइल टावर की जरूरत नहीं, सैटेलाइट से कनेक्टिविटी।

    रिचार्ज प्लान्स

    • सरकारी यूजर्स: मंथली 3,360 रुपये, सालाना 36,960 रुपये।
    • कमर्शियल यूजर्स: मंथली 5,600 रुपये, सालाना 61,600 रुपये।

    आम लोगों के लिए भी उपलब्ध

    BSNL ने Satellite-to-Device (S2D) सर्विस के तहत नवंबर 2024 से यह सेवा आम जनता के लिए शुरू की। फोन से इमरजेंसी कॉल, SOS मैसेज, इंटरनेट और यूपीआई पेमेंट जैसी सुविधाएँ भी मिलती हैं।

    इस फोन की मजबूती और व्यापक नेटवर्क कवरेज के कारण इसे नेटवर्क का बादशाह कहा जाता है।

    Tags :
    Share :

    Top Stories