• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 23, 2025

    इंफोसिस और सनराइज का नया समझौता, AI टेक्नोलॉजी से बिजनेस में क्रांतिकारी बदलाव

    भारतीय IT दिग्गज इंफोसिस ने स्विट्जरलैंड की टेलीकॉम कंपनी सनराइज के साथ अपनी दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी के विस्तार का एलान किया है। इस सहयोग का मकसद IT ट्रांसफॉर्मेशन को तेज करना और बिजनेस ऑपरेशन्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI ) के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है।

    इंफोसिस टोपाज की मदद से बनेगा AI-ड्रिवेन एंटरप्राइज
    इंफोसिस ने कहा कि वह अपनी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करते हुए AI, एनालिटिक्स और डेटा प्लेटफॉर्म को सनराइज के ऑपरेशन्स में लागू करेगी। इसके लिए कंपनी का AI प्लेटफार्म इन्फोसिस टोपाज अहम भूमिका निभाएगा। इस साझेदारी से सनराइज को ऑपरेशनल स्पीड बढ़ाने, दक्षता या कार्यकुशलता सुधारने, डेटा-ड्रिवेन इनसाइट्स और इंटेलिजेंट ऑटोमेशन के जरिए नए बिजनेस मॉडल तैयार करने में मदद मिलेगी।

    इंफोसिस का आधिकारिक बयान
    इन्फोसिस के कार्यकारी उपाध्यक्ष-कम्युनिकेशन, मीडिया और टेक्नोलॉजी (अमेरिका और यूरोप) उपेंद्र कोहली ने कहा, “सनराइज के साथ हमारी विस्तारित साझेदारी मजबूत भविष्य की ओर ले जाएगी। एडवांस्ड इंटेलिजेंस को ऑपरेशन्स में शामिल करके, इन्फोसिस सनराइज को लगातार इनोवेशन करने और ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने में मदद कर रही है। साथ ही, कंपनी डेटा सुरक्षा और इंटीग्रिटी के उच्चतम मानकों को भी बनाए रखेगी”

    शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में दिखी नरमी
    साझेदारी के एलान के दिन बीएसई (BSE) पर इन्फोसिस का शेयर 0.16% गिरकर ₹1,497.75 प्रति शेयर पर बंद हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सहयोग न केवल यूरोपियन बाजार में इन्फोसिस की पकड़ मजबूत करेगा, बल्कि टेलीकॉम सेक्टर में AI -आधारित बदलावों को भी नई दिशा देगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories