• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 10, 2025

    iPhone Air से प्रभावित OpenAI के CEO, बोले, अब तक का सबसे शानदार पहला अपग्रेड...

    एपल ने मंगलवार (9 सितंबर) को अपने iPhone 17 Series फोन्स समेत अन्य प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया। कंपनी ने iPhone 17 सीरीज (Pro, Pro Max, Air और स्टैंडर्ड मॉडल) के साथ-साथ Apple Watch Ultra 3, Series 11 और AirPods Pro (3rd Gen) भी पेश किए। ये सभी डिवाइस 19 सितंबर से अमेरिका, भारत, ब्रिटेन, जापान, यूरोपीय देशों और यूएई समेत 50 से ज्यादा बाजारों में उपलब्ध होंगे।

    Sam Altman ने जताई उत्सुकता
    इस लॉन्च ने सिर्फ टेक-लवर्स को ही नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों को भी प्रभावित किया है। OpenAI के सीईओ Sam Altman तो इसके फैन ही बन गए हैं। उन्होंने लॉन्च की उत्सुकता में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा – “काफी समय बाद कोई ऐसा iPhone अपग्रेड आया है जिसे मैं वाकई लेना चाहता हूं। यह बेहद शानदार लग रहा है।”

    iPhone Air पर नजर
    ऑल्टमैन ने संकेत दिया कि वे खासतौर पर iPhone Air में दिलचस्पी रखते हैं। जब OpenAI के कर्मचारी एडविन ने उनसे पूछा कि क्या वे Air मॉडल की बात कर रहे हैं, तो Altman ने संक्षेप में जवाब दिया – “Yes.”

    इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए Hyperbolic Labs के CTO Yuchen Jin ने सुझाव दिया कि Apple को Siri की जगह ChatGPT वॉइस असिस्टेंट देना चाहिए। Altman ने भी इस पर सहमति जताई और कहा – “That tbh sounds like a great idea, I am supportive.”

    iPhone 17 सीरीज: अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड
    Apple ने दावा किया कि iPhone 17 लाइनअप अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड लेकर आया है। नए मॉडल्स में रीडिजाइन लुक, अपग्रेडेड हार्डवेयर और बेहतर परफॉर्मेंस दी गई है। हर मॉडल iOS 26 पर चलता है और इसमें Apple Intelligence नामक ऑन-डिवाइस AI टूल्स शामिल हैं, जिनसे यूजर्स को ट्रांसलेशन, इमेज रिकग्निशन, एडवांस मैसेजिंग और कई स्मार्ट फीचर्स का अनुभव मिलेगा।

    Tags :
    Share :

    Top Stories