• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    December 11, 2025

    iPhone के टॉप पर दिखती ग्रीन-ऑरेंज लाइट का राज, Apple ने क्यों किया ये फीचर एक्टिव?

    अगर आप नया iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपने कॉल के दौरान या किसी ऐप का उपयोग करते समय डायनामिक आइलैंड के पास ग्रीन या ऑरेंज लाइट जलते जरूर देखी होगी। कई यूजर्स समझ नहीं पाते कि ये लाइट क्यों दिखाई देती है। यहां जानिए इनका असली मतलब—

    ग्रीन और ऑरेंज लाइट का सही मतलब

    iPhone में ये लाइटें आपकी सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए दी गई हैं।

    ग्रीन लाइट (Green Dot)

    जब भी आपके फोन का कैमरा चालू होता है, स्क्रीन के ऊपर ग्रीन डॉट जलता है।
    यह इन परिस्थितियों में दिखता है—

    • वीडियो कॉल
    • कैमरा ऐप

    या कोई भी ऐप जो कैमरा एक्सेस कर रही हो

    ऑरेंज लाइट (Orange Dot)

    जब आपका माइक्रोफोन एक्टिव होता है, तब ऑरेंज डॉट दिखता है।
    इसका मतलब है कि कोई ऐप आपकी आवाज रिकॉर्ड कर रही है—

    • कॉल
    • वॉइस रिकॉर्डिंग

    या कोई अन्य ऐप माइक्रोफोन यूज कर रही हो

    ये फीचर्स क्यों जरूरी हैं?

    इन डॉट्स का मुख्य काम है आपको अलर्ट करना।
    अगर कोई ऐप छिपकर कैमरा या माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रही हो, तो आप तुरंत पहचान सकें।
    यह आपके फोन में मौजूद किसी मालवेयर या संदिग्ध ऐप को पकड़ने में भी मदद करता है।

    कैसे पता करें कौन-सा ऐप कैमरा/माइक यूज कर रहा है?

    अगर ग्रीन या ऑरेंज डॉट दिख रहा है और आपको पता नहीं कि कौन-सा ऐप एक्टिव है—

    • बस कंट्रोल सेंटर खोलें
    • वहां साफ दिख जाएगा कि कौन सा ऐप कैमरा या माइक इस्तेमाल कर रहा है

    अगर ऐप संदिग्ध लगे, तो—

    • तुरंत ऐप बंद करें
    • या उसकी परमिशन ऑफ कर दें

    क्या इन लाइटों को बंद किया जा सकता है?

    नहीं।
    ग्रीन और ऑरेंज डॉट iPhone की स्थायी प्राइवेसी फीचर हैं और इन्हें बंद नहीं किया जा सकता।
    ये छोटे-छोटे इंडिकेटर आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

    Tags :
    Share :

    Top Stories