भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनी जोहो (Zoho) आज दुनिया के उन चुनिंदा ब्रांड्स में शामिल है जो पूरी तरह से क्लाउड-बेस्ड बिजनेस सॉल्यूशंस मुहैया कराते हैं। कंपनी ने छोटे स्टार्टअप से लेकर बड़े एंटरप्राइज तक सभी तरह के कारोबारों के लिए एक कॉम्प्रिहेंसिव सॉफ्टवेयर सूट तैयार किया है। जोहो के पास 55 से ज्यादा इंटीग्रेटेड एप्लिकेशन हैं, जो सेल्स, मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर, और आईटी मैनेजमेंट जैसे तमाम बिजनेस फंक्शंस को कवर करते हैं। यह प्लेटफॉर्म कंपनियों को अपने पूरे वर्कफ्लो को डिजिटल तरीके से मैनेज करने की सुविधा देता है वो भी बिना किसी जटिल सेटअप या भारी खर्च के। किफायती दाम और ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म की वजह से जोहो को आज माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसे दिग्गजों का एक भरोसेमंद विकल्प माना जाता है। आज जानेंगे ऐसे ही कुछ एप्स के बारे में जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं...
क्या है 'Arattai' एप और इसकी खासियतें?
चेन्नई मुख्यालय वाली आईटी कंपनी जोहो (Zoho) के जरिए विकसित अरत्तई (Arattai) मैसेजिंग एप खुद को वैश्विक चैटिंग दिग्गजों के लिए एक 'मेड-इन-इंडिया' विकल्प के रूप में स्थापित कर रही है। 'अरत्तई' नाम तमिल भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ है "सामान्य बातचीत", और इसे रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एप टेक्स्ट मैसेजिंग, वॉयस और वीडियो कॉल और मीडिया शेयरिंग के साथ-साथ 'स्टोरीज' और 'चैनल्स' जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। ध्यान देने वाली बात है कि इसमें वॉयस और वीडियो कॉल के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन पहले से ही मौजूद है, हालांकि चैट मैसेजिंग के लिए यह सुविधा अभी विकसित की जा रही है।
सरकारी समर्थन से लोकप्रियता बढ़ी
अरत्तई को हाल ही में एक बड़ी पहचान तब मिली जब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसे एक सुरक्षित, स्वदेशी विकल्प के रूप में अपनाने के लिए नागरिकों से अपील की। सरकारी समर्थन ने इसकी विश्वसनीयता को बढ़ावा मिला और भारत में इस एप के बारे में लोगों ने सर्च शुरू कर दिया। बढ़ती लोकप्रियता के वजह से गूगल प्लेस्टोर के कम्यूनिकेशन एप सेक्शन में यह एप टॉप-10 एप्स में ट्रेंड कर रहा है।
क्या है खासियत?
अरत्तई की सबसे बड़ी ताकत है इसकी प्राइवेसी पॉलिसी। जहां ग्लोबल चैट एप्स पर अक्सर यूजर डेटा का गलत इस्तेमाल करने के आरोप लगते हैं, वहीं Zoho दावा करता है कि अरत्तई में यूजर्स का डेटा किसी भी तरह की कमाई के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। यह एप सिर्फ चैटिंग ही नहीं, बल्कि मिनी सोशल नेटवर्क जैसा भी काम करता है। इसमें स्टोरीज और चैनल्स के जरिए कंटेंट शेयरिंग, मल्टी-डिवाइस सपोर्ट और एंड्रॉयड टीवी पर इस्तेमाल जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
