• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    October 06, 2025

    क्रोम यूजर्स के लिए सरकार का अलर्ट, सुरक्षा खामियों को लेकर चेतावनी

    भारत सरकार की CERT-In ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए हाई-लेवल सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विंडोज, मैक और लाइनेक्स के पुराने क्रोम वर्जन में कई गंभीर खामियां पाई गई हैं, जिनका फायदा उठाकर हैकर्स मैलिशियस कोड चला सकते हैं और सिस्टम तक नियंत्रण हासिल कर सकते हैं।

    जो यूजर्स प्रभावित हैं:

    • लाइनेक्स: क्रोम वर्जन 141.0.7390.54 से पहले
    • विंडोज/मैक: क्रोम वर्जन 141.0.7390.54/55 से पहले

    यूजर्स को क्या करना चाहिए:

    • क्रोम में तीन डॉट्स → सेटिंग्स → अबाउट क्रोम → अपडेट क्रोम
    • अपडेट पूरा होने के बाद ब्राउजर रीस्टार्ट करें

    गूगल ने इस अपडेट में सुरक्षा फिक्सेस लागू किए हैं और साथ ही सीमित यूजर्स के लिए जेमिनी एआई-पावर्ड टूल्स भी पेश किए हैं।

    संक्षिप्त सलाह: अपने क्रोम ब्राउजर को तुरंत अपडेट करें ताकि ऑनलाइन प्राइवेसी और सिस्टम की सुरक्षा बनी रहे।

    Tags :
    Share :

    Top Stories