• Home
  • India
  • Rajasthan
  • Alwar
  • Politics
  • SPORTS
  • ECONOMY
  • Science & Tech
  • Jobs
  • HEALTH
  • Bollywood
  • blog
    September 15, 2025

    लड़कियों के साड़ी में फोटो शेयर करने पर Gemini AI ने मारी बाज़ी, बना टॉप रैंकिंग वाला ऐप

    गूगल का Gemini AI चैटबॉट भारत में एप स्टोर चार्ट्स पर नंबर-1 पर पहुंच गया है। हाल ही में लॉन्च हुए 'Nano Banana AI' इमेज एडिटिंग ट्रेंड की वजह से इस एप की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है और लाखों नए यूजर्स जुड़ चुके हैं।

    वायरल हो रहा 'नैनो बनाना ट्रेंड'

    भारत में गूगल का Gemini AI चैटबॉट एप इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। iPhone और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर यह एप App Store चार्ट्स में टॉप पर पहुंच चुका है। इसकी लोकप्रियता की बड़ी वजह गूगल का नया Nano Banana AI वायरल ट्रेंड है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

    टॉप पर ट्रेंड कर रहा एप

    9to5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone यूजर्स के लिए अमेरिका के एप स्टोर में भी यह एप फ्री कैटेगरी में पहले स्थान पर है। वहीं, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में यह फिलहाल दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

    ट्रेंड से मिले करोड़ों नए यूजर्स

    गूगल का यह एप अचानक इतनी तेजी से चार्ट्स में ऊपर क्यों आया? दरअसल, पिछले महीने लॉन्च हुए Nano Banana मॉडल की वजह से। रिपोर्ट्स बताती हैं कि सिर्फ 2 हफ्तों (26 अगस्त से 9 सितंबर) के भीतर ही Gemini एप को 2.3 करोड़ (23 मिलियन) नए यूजर्स मिले हैं। यही नहीं, लॉन्च से अब तक 50 करोड़ से ज्यादा इमेज इस AI मॉडल से एडिट की जा चुकी हैं।

    चैटजीपीटी को छोड़ा पीछे

    Gemini ने इस कामयाबी के साथ OpenAI के ChatGPT को पीछे छोड़ दिया है, जो लंबे समय से ग्लोबल एप स्टोर चार्ट्स पर नंबर-1 की पोजीशन बनाए हुए था। इससे पहले, इसी साल ChatGPT को भी अपने इमेज-जनरेशन फीचर की वजह से जबरदस्त डाउनलोड स्पाइक मिला था, जब सोशल मीडिया पर ‘Ghibli AI Trend’ वायरल हुआ था।

    क्या है Nano Banana AI?
    गूगल DeepMind यूनिट द्वारा पेश किया गया यह नया AI मॉडल, Gemini 2.5 Flash Image, को मजाकिया अंदाज में Nano Banana कहा जा रहा है। यह एक इमेज-एडिटिंग टूल है, जिसमें यूज़र अपनी फोटो अपलोड कर मनचाहा स्टाइल या बदलाव लिखकर दर्ज कर सकता है। कुछ ही सेकंड्स में यह AI नई और स्टाइलिश इमेज तैयार कर देता है। अगर आप जानना चाहते हैं कि इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करना है तो ये खबर पढ़ें।

    Tags :
    Share :

    Top Stories